ऋषिकेश में अनुज त्यागी ने बिना स्वीकृत मानचित्र के बना डाली अवैध बिल्डिंग। बिना स्वीकृत मानचित्र के बेच रहा करोड़ों रूपये में फ्लैट


ऋषिकेश
ऋषिकेश में अनुज त्यागी ने बिना स्वीकृत मानचित्र के बना डाली अवैध बिल्डिंग
उग्रसेन नगर मानव चेतना केंद्र के पास हुआ अवैध निर्माण
बिना स्वीकृत मानचित्र के बेच रहा करोड़ों रूपये में फ्लैट
अवैध निर्माण पर अधिशासी अभियंता सुनील कुमार के नेतृत्व में बनी समिति
समिति ने निर्माण को बताया अवैध निर्माण
निर्माण का मानचित्र नहीं है स्वीकृत
अनुज त्यागी का अवैध निर्माण हुआ था सील
सीलिंग के बाद भी अवैध निर्माण कार्य जारी
एमडीडीए ने सब रजिस्ट्रार को पत्र लिखकर रजिस्ट्री रोकने को कहा
बाहरी राज्य से आए अनुज त्यागी के हौसले बुलंद
इस अवैध निर्माण का कोई मानचित्र नहीं है पास