ऋषिकेश
जरूरतमंदों की मदद करने के मामले में आगे रहने वाले लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने एक गरीब बेटी की शादी में अपना अहम योगदान दिया है। क्लब के सदस्यों ने बेटी को उपहार स्वरूप एक अलमारी उपलब्ध कराई है। अलमारी मिलने पर बेटी के परिजनों ने लायंस क्लब का आभार व्यक्त किया है।
लायंस क्लब के संस्थापक ललित मोहन मिश्रा और अध्यक्ष विनोद बिष्ट ने बताया कि शहर की एक गरीब बेटी के परिजनों ने क्लब के सदस्यों से संपर्क किया। बताया की बेटी की शादी करनी है। रिश्तेदारों के सहयोग से तमाम जरूरत का सामान एकत्रित किया जा रहा है। जिससे बेटी को तमाम जरूरत के उपहार के साथ ससुराल विदा किया जा सके। कुछ सामान की कमी है। मामला संज्ञान में आने के बाद बेटी की शादी की मदद के लिए क्लब के सदस्यों ने निर्णय लेकर एक अलमारी खरीद कर उपलब्ध करा दी। ललित मोहन मिश्रा ने बताया की बेटी किसी की भी हो बेटी बेटी ही होती है। इसलिए उस बेटी को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद देते हुए अलमारी उपहार के रूप में दी गई है। भविष्य में भी जरूरतमंदों की मदद क्लब करता रहेगा। मौके पर सचिव विनीत चावला, महेश किंगर, जगमीत सिंह, रजत भोला, विकास ग्रोवर आदि उपस्थित रहे।