ऋषिकेश में मिर्गी रोग का इलाज करने वाले नीरज क्लीनिक की खुली पोल। लैब की रिपोर्ट के अनुसार नीरज क्लीनिक की दवाइयों में पाया गया एस्टेरॉइड साल्ट। नीरज क्लिनिक का लाइसेंस जल्द होगा निरस्त !

Advertisement

ऋषिकेश में मिर्गी रोग का इलाज करने वाले नीरज क्लीनिक की खुली पोल
लैब की रिपोर्ट के अनुसार नीरज क्लीनिक की दवाइयों में पाया गया एस्टेरॉइड साल्ट
आयुर्वेदिक दवाइयों से मिर्गी रोग का सफल इलाज करने का नीरज क्लीनिक करता है दावा
कुछ माह पूर्व रोगी ने नीरज क्लीनिक की दवाइयों की करी थी शिकायत
शिकायत होने के बाद केंद्र सरकार और उत्तराखंड सरकार की विजिलेंस टीम ने मारा था छापा
छापे के दौरान विजिलेंस टीम को मिली थी कई खामियां
आयुर्वेदिक दवाइयों में एस्टेरॉइड साल्ट होने की मिली थी शिकायत
शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस टीम ने दवाइयों को लिया था अपने कब्जे में
नीरज क्लीनिक की आयुर्वेदिक दवाइयों को सरकारी लैब में जांच के लिए था भेजा
सरकारी लैब की नीरज क्लीनिक दवाइयों पर आई रिपोर्ट
एस्टेरॉइड साल्ट होता है खतरनाक साल्ट
एस्टेरॉइड साल्ट खाने से कई जानलेवा बीमारियां होती है उत्पन्न
जांच रिपोर्ट आने के बाद ड्रग विभाग ने नीरज क्लीनिक का लाइसेंस रद्द करने की करी संस्तुति
ड्रग लाइसेंस अथॉरिटी नीरज क्लीनिक का करेगी लाइसेंस रद्द
इस सम्बन्ध में नीरज क्लीनिक के संचालक को भेजा नोटिस
लाइसेंस रद्द हुआ तो नीरज क्लीनिक पर लगेगा दोबारा ताला
नीरज क्लीनिक की लगातार बढ़ रही है मुश्किले
दवाइयों में एस्टेरॉइड साल्ट पाएं जाने के बाद आयुष विभाग भी नीरज क्लिनिक पर ले सकता है बड़ा एक्शन
आयुष विभाग भी नीरज क्लिनिक की कर रहा है जाँच
नीरज क्लीनिक ने रिपोर्ट में शिथिलता करने के लिए कई प्रकार का बनाया था दबाव
सरकारी लैब ने बिना दबाव में आकर ईमानदारी से जारी की रिपोर्ट
नीरज क्लीनिक पर बिना फार्मासिस्ट की मौजूदगी
बिना मैन्युफैक्चरिंग और दवाइयों पर एक्सपायरी की भी कर रहा है जाँच
नीरज क्लीनिक पर पहले भी कई कारनामों के चल रहे है माननीय उच्च न्यायालय में गंभीर मुकदमे
ड्रग इंस्पेक्टर मानवेन्दर राणा बिना किसी दबाव के नीरज क्लीनिक की कर रहे है निष्पक्षता से जांच