पार्षदों का प्रयास लाया रंग उपभोक्ताओं को हुआ फायदा। पानी के गड़बड़ बिलों में हुआ सुधार।
साधना न्यूज़ लाइव
3 weeks ago

Advertisement

पार्षदों का प्रयास लाया रंग उपभोक्ताओं को हुआ फायदा। पानी के गड़बड़ बिलों में हुआ सुधार।
ऋषिकेश
ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट और पार्षद संजय प्रेम सिंह बिष्ट के प्रयासों से लोगों की हजारों रुपए की रकम की बचत हुई है। दरअसल इंदिरा नगर नेहरू ग्राम अंकुर गैस एजेंसी और प्रगति विहार क्षेत्र में उपभोक्ताओं के घरों पर खर्च से अधिक पानी के बिल पहुंचने का विरोध स्थानीय लोगों ने किया। विरोध को देखते हुए पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट और पार्षद संजय प्रेम सिंह बिष्ट ने क्षेत्र में जल संस्थान के अधिकारियों के साथ एक शिविर लगाया। जिसमें गलत आए पानी के बिलों को ठीक करने का काम किया गया।

शिविर में दर्जनों लोग अपने गड़बड़ हुए पानी के बिलों को ठीक करने के लिए पहुंचे। जल संस्थान के अधिकारियों ने भी समस्या को समझा और गड़बड़ पानी के बिलों को ठीक किया। ऐसे में उपभोक्ताओं को हजारों रुपए की रकम बचाने का मौका मिला। पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट ने बताया कि फिलहाल गड़बड़ हुए बिलों को ठीक करवा दिया गया है यदि किसी का बिल अभी भी ठीक होने से छूट गया है तो वह अगले 7 दिनों में जल संस्थान के कार्यालय जाकर ठीक करवा सकता है अधिकारियों के साथ इस बात पर सहमति बन चुकी है। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता ज्योति सजवान, शुभम तोमर प्रोजेक्ट मैनेजर उत्तराखण्ड जलसंस्थान, जूनियर इंजीनियर पिंकीचंद, सहायक लिपिक देवेंद्र गुप्ता, जूनियर इंजीनियर निधि डंगवाल, लाइनमैन नीटू शर्मा, ज्योति सजवान, ब्रज सिंह बिष्ट मनोहर सिंह रावत, कुशलानंद थपलियाल, देवी प्रसाद भट्ट, पूरण सिंह नेगी, दिनेश शर्मा, संदीप हटवाल, दीपक गुप्ता, सरला रतुड़ी, आरती बिष्ट, कुसुम कंडवाल, रंजन अंथवाल, हर्षित गौती धीमान, अंकित सैनी, अमित पाल आदि उपस्थित रहे।