ऋषिकेश
पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालवाला ऋषिकेश में समर कैंप के द्वितीय दिवस का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बडोनी, विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक वीरेंद्र किशोर गौड द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन करके किया। समर कैंप के द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में प्रतिभागी छात्रों के ने योग नगरी रेलवे स्टेशन का भ्रमण किया। भारतीय रेलवे की कार्यप्रणाली को रणवीर सिंह ने विस्तार पूर्वक छात्रों को समझाया।

द्वितीय सत्र में छात्रों की क्राफ्ट प्रतियोगिता कराई गई। तृतीय सत्र में छात्रों को राजकीय इंटर कॉलेज तपोवन के विज्ञान विषय के प्रवक्ता रामाश्रय द्वारा विज्ञान के चमत्कार एवं आओ करके सीखें विषय पर जानकारी प्रदान की गई। चतुर्थ सत्र में छात्रों को शतरंज बैडमिंटन खो – खो एवं कबड्डी खेल खिलाये गए। पंचम सत्र में छात्रों को संगीत एवं कला की जानकारी प्रदान की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने छात्रों को शुभकामना देते हुए संदेश दिया कि प्रत्येक छात्र के अंदर कोई ना कोई प्रतिभा होती है। उन्हें पहचान कर उन्हें अवसर देना जरूरी होता है। जिससे छात्रों का शारीरिक एवं बौद्धिक विकास होता है। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक वीरेंद्र किशोर गौड़ ने छात्रों को शुभकामना देते हुए संदेश दिया कि विद्यार्थी जीवन साहित्य संगीत और कला की जानकारी होना अति आवश्यक है। इसके बिना छात्र का जीवन निरर्थक है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों में नवनीश शर्मा, आशीष चौहान, बिशन सिंह नेगी, नरेश पुंडीर, जयेंद्र प्रसाद चमोली, विपिन डोभाल, कीर्ति दत्त नौटियाल आदि उपस्थित रहे।