रोटरी क्लब दिवास को विजय उत्सव सम्मान समारोह में 11 विशिष्ट पुरस्कारों से नवाज़ा।

Advertisement

रोटरी क्लब दिवास को विजय उत्सव सम्मान समारोह में 11 विशिष्ट पुरस्कारों से नवाज़ा
ऋषिकेश
रोटरी क्लब दिवास को विजय उत्सव सम्मान समारोह में 11 विशिष्ट पुरस्कारों से नवाजा गया है। यह सामान मिलने से क्लब के सदस्य काफी खुश और गदगद नजर आ रहे हैं। उन्होंने भविष्य में जनहित के लिए और ज्यादा अच्छे कार्य करने का संकल्प लिया है। अध्यक्ष तनु जैन ने बताया कि रोटरी क्लब दिवास ऋषिकेश के लिए यह अत्यंत गर्व और प्रसन्नता का विषय है कि विजय उत्सव पुरस्कार समारोह में हमारे क्लब को कुल 11 सम्मान प्राप्त हुए। यह सभी पुरस्कार क्लब के सदस्यों की सेवा भावना, समर्पण और प्रेरणादायक नेतृत्व का प्रतीक हैं। हम माननीय जिला गवर्नर रोटेरियन श्री राजपाल जी तथा समस्त डिस्ट्रिक्ट अधिकारियों के प्रति हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करते हैं, जिनके सहयोग व प्रोत्साहन से यह गौरव प्राप्त हो सका।

🏅 जिला श्रेणी-1 की सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष – रोटेरियन तनु जैन
🏅 जिले की उत्कृष्ट महिला अध्यक्ष – रोटेरियन तनु जैन
🏅 डिस्ट्रिक्ट लेवल पर मल्टीपल रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड (RYLA)
🏅 ज़ोन में सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट – कुल 121 प्रोजेक्ट्स
🏅 ज़ोन की सर्वश्रेष्ठ सचिव – रोटेरियन डॉ. शुभांगी रैना
🏅 ज़ोन का सर्वश्रेष्ठ रक्तदान शिविर
🏅 ज़ोन के पाँच श्रेष्ठ रोटेरियन:
रोटेरियन यामिनी कौशल
रोटेरियन मनीष गुप्ता
रोटेरियन पूनम वर्मा
रोटेरियन ऋतु असूजा
रोटेरियन ऋतु अग्गरवाल