सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी का आरोप। उत्तराखंड जन विकास मंच ने नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन।


ऋषिकेश
ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत आशुतोष नगर में बन रही हॉट मिक्स सड़क में मानकों का पालन नहीं करने का आरोप लगा है। उत्तराखंड जन विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी को ज्ञापन देकर जांच की मांग की है।
उत्तराखंड जन विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत डीजीबीआर चौक से आंध्रा आश्रम बगीचे वाली रोड पर हॉट मिक्स सड़क का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें मानकों का पालन नहीं हो रहा है। शिकायत करने पर फिलहाल सड़क का निर्माण रोका गया है। आशुतोष शर्मा ने आरोप लगाया की पुरानी जर्जर सड़क पर ही पदार्थ डालकर मानकों की अनदेखी की जा रही है। आशुतोष शर्मा का कहना है कि सर्दी के इस मौसम में हॉट मिक्स सड़क का निर्माण भी नहीं हो सकता है। इसलिए नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी को ज्ञापन देकर अनियमितता की जांच करने की मांग की गई है। यदि समय से जांच कर मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो उत्तराखंड जन विकास मंच धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगा।