देहरादून से नरेंद्र नगर जा रही स्कार्पियो खाई में गिरी। दो युवक घायल। SDRF ने बचाई जान।


ऋषिकेश डेस्क
दीपावली की रात हुआ बड़ा सड़क हादसा।
देहरादून से नरेंद्र नगर जा रही स्कार्पियो खाई में गिरी।
रानीपोखरी नरेंद्र नगर बाईपास मार्ग पर हुई घटना।
स्कॉर्पियो सवार ड्राइवर सहित दो युवक हुए गंभीर घायल।
पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घायलों को किया रेस्क्यू।
अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू चलाने में एसडीआरएफ को हुई परेशानी।
एसडीआरएफ ने घायलों को उपचार के लिए भेजा अस्पताल।
विवेक उनियाल और शेवतंग उनियाल के रूप में हुई घायलों की पहचान।
नरेंद्र नगर के रहने वाले हैं दोनों घायल।
एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवान ने दी पूरी जानकारी।