ऋषिकेश डेस्क
त्रिवेणी घाट पर एक बाबा का शव दिखाई देने से सनसनी मच गई। गंगा घाट आने वाले श्रद्धालुओं ने बाबा का शव दिखाई देने पर सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से बातचीत की और शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। फिलहाल मृतक बाबा की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है प्रथम दृष्टि ठंड की वजह से बाबा के मरने की आशंका जताई जा रही है।
त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि आज सुबह गंगा घाट जाने वाले श्रद्धालुओं ने चौकी को सूचना दी की शौचालय के निकट एक बाबा अचेत अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों से पूछताछ कर बाबा के संबंध में जानकारी जुटाई। पता चला बाबा त्रिवेणी घाट पर कई साल से रहकर गुजर बसर कर रहा था। पुलिस ने अचेत अवस्था में बाबा को उठाकर सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने बाबा को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि ठंड लगने की वजह से बाबा की मौत होनी प्रतीत हो रही है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। बाबा के कपड़ों से ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। पुलिस ने बाबा की पहचान करने के साथ अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।