मां कात्यायनी ज्ञान करतार आश्रम में फूलों की होली का जश्न।

ऋषिकेश
मां कात्यायनी ज्ञान करतार आश्रम में होली मिलन समारोह में फूलों की होली बड़ी हर्षोल्लास से मनाई गई। इस कार्यक्रम में महिला मंडली ने राधा कृष्ण के भजनों को गाकर समय को बांधा और ज्ञान करतार पब्लिक स्कूल की छात्र-छात्राओं ने भी होली के गानों पर नृत्य करके होली कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में उपस्थित शहर के वरिष्ठ नागरिक और समाजसेवी उपस्थित रहे। आश्रम के संस्थापक गुरविंदर सलूजा नमिता सलूजा ज्ञान करतार पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती सरिता पैन्यूली तथा सभी शिक्षिकाएं बबीता,सुधा, सोनम, अर्चना, किरण, ममता,यशोदा , यशोदा बहुखंडी ,नीलम , अनुराधा, रेखा व तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।