सब्जी मंडी गेट के बाहर लगी आग। देखिए रिपोर्ट।


ऋषिकेश
ऋषिकेश में हरिद्वार रोड स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति के बाहर लगी फल की दो अस्थाई दुकानों में आग लग गई। आग लगने से हजारों रुपए के फल ठेलियां और अन्य सामान जलकर राख हो गया है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग को समय से बुझा लिया गया। जिससे आग आसपास की दुकानों तक नहीं पहुंची और बड़ा हादसा होने से टल गया। फिलहाल आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। प्रथम दृष्टि दुकानों के पास रखी पराली में किसी व्यक्ति के द्वारा जलती बीड़ी सिगरेट फेक जाने की वजह से आग लगने की घटना होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। घटनास्थल पर मौजूद दुकान मालिक बादल जायसवाल और सूरज ने बताया कि अचानक उन्होंने दुकान पर आग का नजारा देखा और वह जान बचाने के लिए बाहर सड़क पर निकल आए। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिसे बुझाने का मौका नहीं मिला। तत्काल सूचना फायर ब्रिगेड को देखकर मौके पर बुलाया गया। फायर अफसर ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
बता दे कि इसी जगह पर आग लगने की यह तीसरी घटना है। पहले भी दो बार इन्हीं फल की दुकानों में आग लगने की वारदात हो चुकी है। कुछ दिनों पहले 10 मीटर की दूरी पर एक खड़ी एक कार में भी आग लगने की घटना हुई थी। आग लगने की घटना के दौरान ट्रैफिक जाम हो गया। आग बुझाने के बाद पुलिस ने किसी तरह मौके पर आकर ट्रैफिक जाम को खुलवाया और ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने का काम किया।