ऋषिकेश काले की ढाल शास्त्री नगर में बिल्डरों का गजब का तमाशा।


*ऋषिकेश काले की ढाल शास्त्री नगर में बिल्डरों का गजब का तमाशा*
*नीचे पहाड़ी की कटान ऊपर बना डाले कई मंजिला फ्लैट*
*खनन विभाग और एमडीडीए सोया कुंभकर्णी नींद में*
*क्या पहाड़ी के कटान की खनन विभाग से हैं अनुमति ?*
*क्या पहाड़ी पर बने कई मंजिला फ्लैटों का एमडीडीए से मानचित्र है स्वीकृत या फिर सेटिंग गेटिंग के खेल में कर दिया पहाड़ी का कटान और बना डाले कई मंजिला फ्लैट?*
*मामला संज्ञान में आने के बाद क्या खनन विभाग और एमडीडीए करेगा कोई बड़ी कार्रवाई या सेवा शुल्क के आड़ में चलते रहेंगे इस प्रकार के अवैध कार्य ?*
*क्या पहाड़ी कटान के ऊपर बने फ्लैटों में रहने वाले लोग रहेंगे सुरक्षित ?*