जनहित में आवाज उठाने पर हुआ सम्मान। राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी में हुआ समारोह। निदेशक राजेंद्र प्रसाद पांडे ने पहनाई जिम्मेदारी की माला।


ऋषिकेश
पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए आज फिर शहर के चुनिंदा पत्रकारों को सम्मानित किया गया है। इसके अलावा शिक्षक और समाजसेवियों को भी जिम्मेदारी की माला पहनाई गई है। सम्मान मिलने पर पत्रकार शिक्षक और समाजसेवियों में ऊर्जा का नया संचार हुआ है।

बता दे कि आज गुमानीवाला स्थित राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए शहर के चुनिंदा पत्रकारों, शिक्षकों और समाजसेवियों को बुलाया गया। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया।




इस दौरान एकेडमी के निदेशक राजेंद्र प्रसाद पांडे ने वरिष्ठ पत्रकार मनोहर काला, मनोज राणा, गौरव ममगाई, जितेंद्र चमोली, सागर रस्तोगी, दीपक नारंग, मनोज रौतेला, ईश्वर शुक्ला, शिक्षक नरेंद्र खुराना, आरएसएस के पूर्व जिला प्रचारक पंकज जुगरान और ट्रांसपोर्ट व्यवसाय गजेंद्र सिंह नेगी को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। इन सभी अतिथियों को हौसला अफजाई के लिए पुरस्कार भी दिए। मंच पर पत्रकारों ने कहा कि जो जिम्मेदारियां की माला आज उनके गले में पहनाई गई है उन जिम्मेदारियां को वह समाज हित में पूरा करते रहेंगे। शिक्षक नरेंद्र खुराना ने भी शिक्षा जगत में बेहतर कार्य करने का भरोसा दिया। एकेडमी के निदेशक राजेंद्र प्रसाद पांडे ने कहा कि पत्रकारों शिक्षकों और समाजसेवियों ने एकेडमी में आकर स्कूल का मान बढ़ाया है। इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। पत्रकार समय-समय पर समाज हित में अपनी आवाज को जनहित के लिए बुलंद करते रहेंगे यही उम्मीद है। कार्यक्रम के अंत में हरिद्वार शांतिकुंज द्वारा आयोजित संस्कृति ज्ञान परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वाली कक्षा आठ की छात्रा सिमरन सेमवाल को भी स्मृति चिन्ह देकर हौसला अफजाई की गई।