गंगा घाट पर अश्लील वीडियो बनाना पड़ा भारी। वायरल वीडियो का पुलिस ने लिया संज्ञान। वीडियो शूट करने वालों पर मुकदमा दर्ज।


- ऋषिकेश डेस्क
लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत जानकी झूला के निकट गंगा घाट पर अश्लील वीडियो शूट कर वायरल करना एक युवक और युवती को भारी पड़ गया। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर युवक और युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुकदमा दर्ज होते ही युवक ने अपनी सोशल साइट से वीडियो को डिलीट कर दिया है।
बता दे कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के चक्कर में लोग आस्था के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं। पतित पावनी मां गंगा के घाटों पर अश्लील वीडियो शूट कर रहे हैं। जिससे गंगा भक्तों के आस्था को ठेस पहुंच रही है। आस्था को ठेस पहुंचाने वाली एक अश्लील वीडियो दो दिन से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रही है। यह वायरल वीडियो पौड़ी पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस ने अश्लील वीडियो शूट करने वालों के खिलाफ एक्शन लेते हुए मुकदमा दर्ज किया। लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि सोशल मीडिया से मिले लिंक के आधार पर वीडियो शूट करने वाले युवक और युवती की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं। जल्दी ही पहचान कर अश्लील वीडियो शूट करने वाले युवक युवती को गिरफ्तार किया जाएगा।