भू उपयोग के उल्लंघन पर हुई बड़ी कार्यवाही। जिला देहरादून में पकड़े गए 391 मामले। 281 पर दर्ज हुई प्राथमिकी।

देहरादून डेस्क
प्रदेश से बाहरी व्यक्तियों के भू उपयोग के उल्लंघन पर सीएम धामी के कड़े तेवरों के बाद देहरादून जिला प्रशासन की भू उपयोग उल्लंघन पर बड़ी कार्रवाई
जिला देहरादून में भू उपयोग उल्लंघन के 391 मामले आए सामने
391 मामले में 281 पर धारा 166/167 के अन्तर्गत नोटिस जारी कर हुई प्राथमिकी दर्ज
कृषि, बागवानी, उद्योग, पर्यटन आदि व्यावसायिक के लिए 250 वर्ग मीटर से अधिक भूमि की थी क्रय
मामले में आगे भी बड़े खुलासे होने की है उम्मीद